श्रावस्ती, जून 9 -- श्रावस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम के नेतृत्व में सोमवार को साइबर अपराध की विवेचना संबंधित उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर थाना, साइबर सेल, थानों पर नियुक्त साइबर सेल अधिकारी, कर्मचारी व 23वें बैच के प्रशिक्षु उपनिरीक्षक शामिल हुए। जिन्हें साइबर अपराध की विवेचना व अभियोजन संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए जानकारी दी गई। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्व विद्यालय, गृह मंत्रालय भारत सरकार के तहत एलएनजेएन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस की ओर से किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष डा मीनाक्षी सिन्हा की ओर से साइबर अपराधों की विवेचना में आने वाली व्यवहारिक व तकनीकी समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही अभियोजन दर को बढ़ाने के लिए प्रभावी रणनीतियों व तकनीक...