देवघर, जनवरी 13 -- पालोजोरी प्रतिनिधि ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचने व अपनी गाढ़ी कमाई को साइबर अपराधियों से बचाने के मकसद से आलाधिकारियों के निर्देश पर खागा व पालोजोरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत मंगलवार को पालोजोरी व खागा थाना प्रभारी ने दलबल के साथ कई गांवों में जाकर साइबर अपराध के विरूद्ध गश्त व स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया। इस क्रम में पालोजोरी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सगराजोर, कुमगढ़ा, असना, पहरुडीह, पथरघटिया, ब्रह्मसोली आदि गांवों में साइबर अपराध के खिलाफ गश्त की व लोगों को जागरूक किया। वहीं खागा पुलिस ने खागा थाना क्षेत्र के कसरायडीह, कांकी, रघुनाथपुर, रघुआडीह आदि गांव में साइबर अपराध के विरुद्ध गश्त की। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि गांव में साइबर अपराध को पनपने न...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.