सिद्धार्थ, जनवरी 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए बैंकिंग प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बेहद जरूरी है। अगर इसका ध्यान रखा जाए तो साइबर फ्राड के मामलों में कमी लाई जा सकती है और लोगों को बचाया जा सकता है। ये बातें एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने मंगलवार को पुलिस लाइंस के बुद्धा काम्प्लेक्स में जनपद के सभी प्रमुख बैंकों के मैनेजरों के साथ साइबर फ्रॉड से बचाव एवं आपसी सहयोग को लेकर आयोजित बैठक में कहीं। बैठक का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए बैंकिंग प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना, संदिग्ध लेन-देन पर तत्काल सूचना आदान-प्रदान, मनी म्यूल खातों (फर्जी बैंक खातों) की पहचान एवं रोकथाम, होल्ड राशि वाले मामलों में न्यायालय के आदेशों का शीघ्र अनुपालन, जन जागरूकता अभियान में बैंकों की सक्रिय भूमिका...