बेगुसराय, जनवरी 20 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। मटिहानी थाना परिसर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने साइबर अपराध को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। कहा कि किसी भी लालच में न आएं। जल्दबाजी में किसी को ओटीपी न दें। किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की जानकारी समझदार लोगों या पुलिस से साझा करें। एसपी ने सूखा नशा से भी लोगों को जागरूक रहने का अनुरोध किया। कहा कि इसकी चपेट में आकर नई पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है। इस पर समाज और पुलिस दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में सूखा नशा का अवैध कारोबार चल रहा हो तो उसकी सूचना शिकायत पेटिका के माध्यम से या सीधे थाना अध...