प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- रानीगंज कैथौला, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिसकर्मी बनकर शातिर ने कोल्डड्रिंक व्यवसायी को फोन किया। उसने व्यवसायी को कोल्डड्रिंक और पानी का ऑर्डर देकर खाते में पैसे भेजने की बात कही। कुछ देर में फोन कर अधिक पैसे खाते में चले जाने की बात कहकर उसे वापस मांग लिया। व्यवसायी ने करीब सवा लाख रुपये ऑनलाइन भेज दिए। बाद में जब अपना खाता देखा तो पता चला कि उसमें रुपये आए ही नहीं थे। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। लालगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज कैथौला बाजार निवासी शिवकुमार केसरवानी कोल्डड्रिंक का व्यवसायी है। सोमवार शाम अज्ञात नंबर से व्यवसायी के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को लालगंज कोतवाली का पुलिसकर्मी बताया। उसने कोल्डड्रिंक और पानी की डिमांड की। व्यवसायी ने कोतवाली की बात आने पर ऑर्डर नोट किया। शातिर ने ...