देवरिया, सितम्बर 11 -- एकौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के पचलड़ी चौराहा स्थित वीपीएस एकेडमी स्कूल में बुधवार को रुद्रपुर साइबर सेल की टीम ने साइबर अपराधों के प्रति छात्र- छात्राओं को जागरूक किया। साइबर सेल टीम ने बताया कि आज के दौरान में साइबर अपराधी कई तरह से अपराधिक घटनाओें को अंजाम दे रहे हैं। साइबर अपराधी वाट्सएप पर बैंक के नाम पर एपीके फाइल भेज रहे हैं, जिसके डाउनलोड करते ही फोन हैक हो जा रहा है। इन सब चीजों से बचने की जरूरत है। मोबाइल फोने अनजाने लिंक व फाइल खोलने से परहेज करें। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक विजय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य अमित सिंह, हरिवंश सिंह, अजय निषाद, अभिषेक सिंह, कुनाल सिंह, नर्वदेश्वर तिवारी, अनुराधा सिंह, कुसुम सिंह, आरक्षी संदीप पांडेय, कीर्ति अग्रहरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...