गिरडीह, अगस्त 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महाराष्ट्र की पुलिस ने रविवार को साइबर जुर्म में चितमाडीह पंचायत के महतोडीह गांव से तौफिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। यह मामला मुंबई- 05 कुलाव थाना कांड संख्या 163/2025 से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि कुलाव थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी के बैंक खाता से 32 हजार रुपए की फर्जी निकासी कर ली गई थी। इस सिलसिले में भुक्तभोगी द्वारा कुलाव थाना में केस दर्ज कराया गया था। इस मामले के अनुसंधान में जुटी महाराष्ट्र की पुलिस टीम रविवार को बेंगाबाद थाना पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से महतोडीह गांव में छापामारी की गई और मौके पर पुलिस ने साइबर जुर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बतला दें कि इन दिनों कई राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में बेंगाबाद पहुंच रही है और बेंगाब...