एटा, दिसम्बर 21 -- धोखाधड़ी कर खाते से लाखों रुपये पार कर दिए। सही समय पर जांच होने पर साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित ने रुपये वापस कराए। रुपये वापस होने के बाद पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस के कार्य की प्रशंसा की। साइबर थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि आनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित राजीव बंसल निवासी सराय मिश्र कोतवाली नगर ने 15 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि साइबर अपराधी ने धोखाधड़ी कर खाते से कई बार में दस लाख रुपये पार कर दिए। सही समय पर शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरु की। नोडल अधिकारी साइबर योगेन्द्र सिंह ने नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम टीम ने जांच की। थाना साइबर क्राइम ने प्रकरण की गंभीरता से जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक, गेट-वे को ई-मेल, बैंक नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ...