अमरोहा, दिसम्बर 30 -- जोया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव असगरीपुर निवासी मोहम्मद वसीम से साइबर अपराधियों ने रिश्तेदार का एक्सीडेंट होने का झांसा देकर 25 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना रविवार शाम की है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है। पीड़ित मोहम्मद वसीम के मोबाइल फोन पर एक अनजान व्यक्ति ने कॉल कर स्वयं को रिश्तेदार से जुड़ा बताते हुए कहा कि किसी करीबी का एक्सीडेंट हो गया है। उसके खाते से लेन-देन नहीं हो पा रहा है। कॉलर ने यह कहकर विश्वास दिलाया कि उसने वसीम के खाते में 25 हजार रुपये नेफ्ट कर दिए हैं और इसका फर्जी ट्रांजेक्शन मैसेज भी भेज दिया। फर्जी मैसेज पर भरोसा कर मोहम्मद वसीम ने अपने कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक के खातों से चार बार में दो हजार, चार हजार, नौ हजार और 10 हजार रुपये समेत कुल 25 हजार रुपये नेफ्ट कर दिए। बा...