गोपालगंज, अगस्त 14 -- -रकम नहीं देने पर अश्लील फोटो वायरल करने की भी दी चेतावनी -पीड़ित ने स्थानीय थाने में दी घटना की जानकारी, सदमे में परिवार फुलवरिया। एक संवाददाता थाने के बथुआ बाजार निवासी शाहिद हुसैन के मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने कॉल कर पूर्व में लिए गए कथित लोन के तीन हजार रुपए तुरंत चुकाने की धमकी दी। रकम नहीं देने पर उनका अश्लील फोटो वायरल करने की चेतावनी दी गई। आरोप है कि अपराधियों ने उनका अश्लील फोटो तैयार कर वाट्सएप पर भेज भी दिया।अचानक मिली इस धमकी से शाहिद हुसैन हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने अब तक किसी भी संस्था या बैंक से लोन नहीं लिया है। दहशत में आए पीड़ित ने गुरुवार को स्थानीय थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और अपराधियों द्वारा भेजा गया फोटो पुलिस को दिखाया। पुलिस ने उन्हें इसकी लिखित शिकायत साइबर थाना गोपालगंज में...