जामताड़ा, जनवरी 13 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों के द्वारा डीसी रवि आनंद का फेक फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला संज्ञान में आया है। साइबर अपराधियों के द्वारा श्री रवि आनंद डीसी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। जिसके संज्ञान में आते ही रविवार डीसी ने समस्त जिलेवासियों से अपील कर कहा है कि उक्त अकाउंट फेक है, ऐसे में उक्त अकाउंट से आए फ्रेंड रिक्वेस्ट, मैसेज रिक्वेस्ट को तुरंत अस्वीकार कर दें एवं किसी प्रकार के झांसे न आएं। कहा कि अगर उक्त फेक अकाउंट के जरिए किसी भी राशि की मांग की जाती है तो उसे इग्नोर करें एवं इसकी शिकायत तत्काल साइबर थाना को दें। वही डीसी ने इस मामले पर समुचित कार्रवाई करने हेतु एसपी कार्यालय को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। विदित हो कि डिजिटल जमाने में साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों की गाढ़ी कमाई को एक ...