नई दिल्ली, जून 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ सेंटर ऑफ निकोसिया पहुंचे। यहां मोदी के प्रति आदर भाव दिखाते हुए साइप्रस की एक सांसद ने प्रधानमंत्री के पैर छुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में निकोसिया परिषद की सदस्य मिकेला किथ्रेओटी म्लापा पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से पैर छूकर स्वागत करती हुई दिख रही हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बड़ी विनम्रता से उनका अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने महिला सांसद के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। यह भी पढ़ें- साइप्रस में PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान, आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का ऐलान यह भी पढ़ें- 6 दशक बाद एक ही सरकार लगातार तीसरी बार चुनकर आई, साइप्रस में क्या बोले पीएम मोदी साइप्रस की सांसद का पीएम मोदी के प्र...