पूर्णिया, अगस्त 29 -- रानीपतरा/संवाद सूत्र। छठवीं कक्षा का छात्र रवि पढ़ाई में होनहार था। उसकी मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से रानीपतरा बाजार से अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न घटित हो। हालांकि, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अतिक्रमित दुकानों को क्षतिग्रस्त करने का काम किया। मुफस्सिल थाना अंतर्गत रानीपतरा बाजार जो मुख्य रूप से सात पंचायतों का मुख्य बाजार है। जहां सभी पंचायत के हजारों लोग रोज बाजार जरूरी के सामान खरीदने आते रहते हैं। साथ ही रानीपतरा रेलवे रेक पॉइंट होने के वजह से प्रत्येक दिन बड़ी बड़ी ट्रक सैकड़ों की संख्या में आते जाते रहते हैं। वहीं ये बाजार सब्जी मंडी और हाट के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, जिसके कारण आये ...