लखीसराय, जून 11 -- बड़हिया, एक संवाददाता। हरियाणा के बल्लभगढ़ से आई एक हृदय विदारक घटना ने न बड़हिया क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पारिवारिक कलह से परेशान एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जमुई जिला के मंझवे गांव निवासी जंगली महतो के 40 वर्षीय पुत्र मनोज महतो के रूप में हुई है। उनके साथ जान गंवाने वाले बच्चों में गोलू कुमार (10), कारू कुमार (9), छोटू कुमार (5) और सबसे छोटा तीन वर्षीय छोटका शामिल है। यह परिवार बीते कुछ वर्षों से हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में किराए के मकान में रहकर जीवनयापन कर रहा था। रेलवे ट्रैक पर पांच लाशें देख उड़े होश मंगलवार को जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी, वहां का मंजर देखकर हर किसी की रूह कांप उठा। रेलवे पुलिस को सूचना दी गई औ...