अमरोहा, जनवरी 15 -- गजरौला। साइड लगने पर बाइक सवार तीन युवकों ने कार चालक के साथ मारपीट कर दी। कार के शीशे तोड़ दिए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी सचिन कुमार बुधवार दोपहर कार से गजरौला आया था। इंदिरा चौक से बस्ती मार्ग पर जाते वक्त अचानक कार के सामने एक बाइक आ गई। कार-बाइक की टक्कर हो गई, गनीमत रही कि कोई भी वाहन सवार घायल नहीं हुआ। आरोप है कि इसके बाद बाइक सवार तीन युवकों ने कार चालक सचिन के साथ मारपीट कर उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। शोर होने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित कार चालक ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कार भी वहीं खड़ी कर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...