मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नए गांव में मामूली विवाद के बाद महिला होमगार्ड के बेटे पर चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में पीड़ित के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नया गांव निवासी बलवीर सिंह की मां होमगार्ड है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बीते मंगलवार की रात करीब आठ बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के पास गोलू की दुकान के नजदीक मोहित, रोहित और दो अज्ञात युवक बीच में खड़े थे। बलवीर सिंह ने उन्हें थोड़ा साइड में होने के लिए कहा तो आरोपियों ने मां-बहन की गालियां देनी शुरू कर दीं। बलवीर सिंह ने गालियां देने से मना किया तो चारों युवकों ने उन पर हमला कर दि...