मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वसं। प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (पश्चिमी) हिमांशु कुमार ने खाद के अलावा अन्य साइड प्रोडक्ट बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने ऐसा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की शिकायत का संज्ञान लेते हुए किया है। यही नहीं, उन्होंने लगातार छापेमारी कर खुदरा विक्रेताओं पर दबाव बनाने वाले थोक विक्रेताओं व कंपनी पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश टास्क फोर्स को दिया है। इसके पहले किसानों ने भी उर्वरक कंपनियों पर खाद के साथ अन्य उत्पादों की खरीदारी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उर्वरक विक्रेताओं ने कंपनी के एजेंटों पर प्रति बैग अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया था। लगातार शिकायतों के बाद प्रभारी डीएओ ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...