एटा, जनवरी 20 -- मेडिकल कालेज में संचालित साइटो पैथोलॉजी में सर्वाधिक सर्वाइकल कैंसर, थॉयराइड, फेफड़ों पानी भरने की जांच कराने को मरीज पहुंच रहे है। पैथोलॉजी में प्रतिमाह 100 से 150 मरीज जांच कराने पहुंच रहे है। जिसमें सर्वाधिक जांच सर्वाइकल कैंसर की हो रही है। मेडिकल कालेज की अलग-अलग ओपीडी से जांच के लिए चिकित्सक परामर्श दे रहे हैं। साइटो पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. अंशिका शर्मा ने बताया कि साइटोपैथोलॉजी पैथोलॉजी की वह शाखा है। इसमें कोशिकाओं का अध्ययन करके बीमारियों विशेषकर कैंसर, ट्यूमर और संक्रमण का निदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी में मुख्यत: एफएनएसी सबसे आम जांच है, जिसमें एक पतली सुई का उपयोग करके शरीर के किसी हिस्से की गांठ जैसे थायराइड, ब्रेस्ट, लिम्फ नोड से कोशिकाएं निकालकर जांच की जाती है। पैप स्मीयर में महिलाओं में...