रांची, नवम्बर 15 -- रांची। झारखंड स्थापना दिवस पर राज्य की गौरवशाली यात्रा और शहीद बिरसा मुंडा की धरती से जुड़ाव को समर्पित साइक्लोथोन यात्रा का शनिवार को समापन हुआ। 25 साइक्लिस्ट रांची से तीन दिनों में 145 किलोमीटर तक साइक्लिंग कर बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलिहातु पहुंचे। जहां साइक्लिस्ट ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समापन के मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह, जिला पर्यटन समन्वयक रौशन कुमार, जिला खेल कॉओर्डिनेटर आशीष कुमार, मुकेश कुमार, समेत टेक्निकल टीम और विभाग के लोगों ने सराहनीय कार्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...