पूर्णिया, जनवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 12 से 17 जनवरी के बीच झारखंड के रांची में स्कूल एजुकेशन एण्ड लिटरेशी डिपार्टमेंट ऑफ झारखंड द्वारा आयोजित किया गया। 13 जनवरी को आयोजित 14 वर्ष बालक वर्ग के 7 किलोमीटर सामूहिक साइकिल रेस प्रतियोगिता में पूर्णिया के लाल साइक्लिस्ट अंशुमन झा ने 10 मिनट 26 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर पूर्णिया का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर सिंह ने कहा कि अंशुमन झा ने गोल्ड मेडल जीत कर न सिर्फ अपना पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाया है, बल्कि पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के ख्याति में चार चांद लगा दिया। अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि अब वो दिन दूर नह...