गढ़वा, दिसम्बर 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पंजाब में साइक्लिंग गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने, किसी भी प्रकार की रुकावट को रोकने और खिलाड़ियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। उसके चेयरमैन गढ़वा के शैलेंद्र पाठक बनाए गये हैं। वह साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भी हैं। यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि खिलाड़ियों/साइक्लिस्टों को आने वाली प्रतियोगिताओं या चयन ट्रायल में किसी भी प्रकार की उलझन या कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह निर्णय सीएफआई द्वारा मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया। शैलेंद्र ने बताया कि वह एडहॉक कमेटी मिली ज़िम्मेवारियों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। खिलाड़ियों के कल्याण और सेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि पांच सदस्यीय एडहॉक कमे...