गाज़ियाबाद, जून 9 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ स्थित भारत सिटी सोसाइटी में सांस्कृतिक एवं खेलकूद समिति ने सोमवार को जियो जिंदगी कार्यक्रम कराया। इसमें आयोजित साइक्लिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विक्रांत ठाकुर ने अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। एओए के महासचिव राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध जैन, सदस्य रंजीत सिंह, समिति की सदस्या भारती ग्रोवर, सदस्य अमन सिंहा व अतुल चौधरी ने बच्चों को मेडल देकर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में एओए अध्यक्ष जय प्रकाश ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...