बेगुसराय, जनवरी 16 -- बीहट। निज संवाददाता आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन की साइकिल पे संडे टीम का 30 सदस्यीय जत्था साइकिल से जनकपुर की यात्रा पर शुक्रवार को निकली। राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मभूमि सिमरिया से अनहद यात्रा पार्ट 6 के तहत होने वाले 400 किलोमीटर जनकपुर की यात्रा की शुरू आत की गई। दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वम्भर सिंह, रामनाथ सिंह, सचिव प्रदीप कुमार, अमरदीप सुमन, संजीव फिरोज, प्रवीण प्रियदर्शी, मुखिया प्रतिनिधि डा. गोपाल कुमार, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार एवं बबलू कुमार ने दिनकर की जन्मभूमि मिट्टी भेंट कर साइकिल जत्था के सदस्यों को रवाना किया।मध्य विद्यालय बीहट में साइकिल जत्था के सदस्यों का अभिवादन किया गया। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने पर्यावरण व स्वच्छता का संदेश लेकर जनकपुर जा रही साइकिल पे संडे टीम के सदस्यों की सराहना की। एनटीपीसी बरौ...