अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या,संवाददाता। रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को साइकिल सवार एक बच्चे को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई और हाइवे पर लगभग 100 मीटर घिसट गई। इनायतनगर थाना क्षेत्र के गहनाग देव स्थान के सामने हुए इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है। एनएचएआई के स्टाफ ने क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को किनारे करवा आवागमन बहाल कराया है। बताया गया कि एक कार सवार लोग सुबह फैजाबाद से मिल्कीपुर की ओर जा रहे थे। रायबरेली हाइवे पर इनायतनगर थाना क्षेत्र में यह कार गहनाग देव स्थान के समाने पहुंची ही थी कि अचानक कार चालक के सामने एक साइकिल सवार बच्चा सामने आ गया।हादसे से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर ...