शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- खुटार, संवाददाता। खुटार-मैलानी रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास सोमवार सुबह हादसा हो गया, जब एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में गन्ने से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के नीचे पलट गया। सौभाग्य से घटना के समय वहां कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। नरौठा देवीदास निवासी ट्रक चालक एहस्याम के अनुसार वह पीलीभीत के थाना सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र के चत्तीपुर गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लेकर गुलरिया चीनी मिल खीरी जा रहा था। जैसे ही वह निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी एक साइकिल सवार अचानक ट्रक के सामने आ गया। टक्कर से बचने के प्रयास में उसने स्टीयरिंग मोड़ा, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे पलट गया। एहस्याम ने बताया कि उसने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ...