चक्रधरपुर, दिसम्बर 28 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के लान्डुपोदा पंचायत के राजापारम खेल मैदान में क्रिसमस के अवसर पर राजापारम युवा एकता संघर्ष कमेटी राजापारम द्वारा दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता संपन हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीडीसी डिबर जोंको एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष तीरथ जामुदा एवं मुखिया कुश पूर्ति, पंसस मंगल सिंह बोदरा, झारखंड आंदोलनकारी सुखदेव हेम्ब्रम उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिबर जोंको ने कहा कि खेल से लोगो का मानसिक विकास होता है। गांव में इस तरह का प्रतियोगीता आयोजन होने से खिलाडियों का मनोबल बढता है व आपसी भाई चारा कायम होता है। उन्होंने कहा यहां खेलकूद प्रतियोगिता बहुत ही भव्य रूप से होता है। यहां सभी खिलड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने ...