बेगुसराय, जून 8 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। रंग-उमंग कार्यशाला, निपनियां में भाग ले रहे सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। रविवार को साइकिल पे संडे अभियान का 556 वें दिवस के मौके पर हर हाथ को पौधा दिया गया। पौधा और बच्चे एक समान हैं। इन्हें सुरक्षित व संरक्षित करते हुए आगे बढ़ाने से ही सृष्टि समृद्ध हो सकती है। करीब 140 बच्चों को साइकिल पे संडे अभियान की ओर से एक-एक पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाया गया। इस मौके पर अभियान के सदस्यों का स्वागत करते हुए बरौनी नगर परिषद के वार्ड पार्षद कुमार गौतम ने कहा कि आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन आज देश भर में अमिट छाप छोड़ रही है। यह कार्यक्रम इतना खूबसूरत हो गया है कि आने वाले समय में लोगों को इसके लिए और अधिक प्रेरित करने का काम करेगा। वहीं, सचिव गणेश गौरव ने कहा...