हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर से साइकिल चोरी करते एक चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर जमकर धुनाई की। जिसके बाद लोगों ने चोर को डायल 112 की पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में पीड़ित पानापुर लंगा गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में बड़े भैया का इलाज कराने के लिए साइकिल से आया था। कुछ ही देर बाद देखा कि एक व्यक्ति मेरा साइकिल का ताला तोड़ रहा है, जिसे मैं पकड़ कर अस्पताल प्रशासन के सुरक्षा कर्मी के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...