कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र में साइकिल के रीम चोरी मामले में पुलिस ने रविवार को तीन नाबालिगों को हजारीबाग स्थित रिमांड होम भेज दिया। मामला बिजली ऑफिस के सामने स्थित एक नवनिर्मित मकान में चार बोरा साइकिल के रीम चोरी का है। पुलिस ने शुक्रवार को चोरी हुए रीम बरामद किए थे और इसके बाद तीनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरी की गई सामग्री आईटीआई कॉलेज कोडरमा से ली गई थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आईटीआई के एक छात्र की भी मिलीभगत हो सकती है, जिसके संबंध में पूछताछ जारी है। इस संदर्भ में कोडरमा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर ...