लातेहार, जून 1 -- बारियातू, प्रतिनिधि। जैक द्वारा घोषित इंटर साइंस व कॉमर्स की परीक्षाफल में इटके निवासी सह समाजसेवी मो़ सालिम की पुत्री अल्फा साद परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा ने साइंस में 81 %अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी है। अल्फा साद ने जैक इंटर साइंस में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अल्फा साद प्रखंड में प्रथम, संतोष प्रजापति ने 76.4%अंक लाकर द्वितीय एवं अरविंद कुमार यादव ने 76.2%अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। अल्फा आगे नीट की तैयारी कर डॉक्टर बन कर देश व गांव की सेवा करना चाहती हूं। आगे कहा कि नियमित रूटीन से पढ़ाई की जाय तो कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। मोबाइल का प्रयोग सिर्फ डाउट्स दूर करने के लिए करें। अल्फा के पिता मो़ सालिम समाजसेवी है,जबकि मां ग्रहणी है। अल्फा अपनी सफलता का श्रेय पिता सालिम को देती है, जो हमेशा म...