सिमडेगा, जून 16 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल सोमवार को पुर्ववत की भांति शुरु हो गया। मौके पर प्लेन क्रेश में मारे गए 265 यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौके पर सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के स्वागत के लिए आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा और विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने भाग लिया। मौके पर प्राचार्य ने सभी छात्रों को मेहनत कर पढ़ाई करते हुए जिले का नाम रौशन करने की बात कही। हवन पूजन कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एंव छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...