एटा, जुलाई 12 -- शनिवार दोपहर में सांस लेने में दिक्कत होने पर गंभीर हालत में पुरांव निवासी 22 वर्षीय युवक को परिवारीजन मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने युवक को परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी पर मौजूद पुरांव निवासी उमेश चंद्र ने बताया कि उनके पुत्र 42 वर्षीय श्याम मोहन को दोपहर में सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिस पर वह उसको गांव से लेकर दोपहर एक बजे के करीब मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने गंभीर रूप से परेशान युवक का परीक्षण किया। परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के पिता ने बताया कि युवक को कैंसर था, जिसका उपचार चल रहा था। शनिवार दोपहर में अचानक उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। काफी परेशानी होने पर वह उसे लेकर मेडिकल कालेज लाये। जहां उस...