गुरुग्राम, जून 15 -- भारत के शहरों में आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसकी दो वजहें हैं पहली है गांव से निकलकर शहर में बस रहे लोग और दूसरी है जन्मदर। बेहतर सुविधाओं और ज्यादा अवसर की तलाश में लोग शहरों की तरफ भाग तो रहे हैं, लेकिन यहां आकर भी बहुत से लोग खुश नहीं हैं। हाल ही में लिंक्डइन पर गुरुग्राम के एक शख्स ने पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उसने अपना दर्द साझा करते हुए लिखा है कि उसे हर महीने सिर्फ सांस लेने के लिए 7.5 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं, यानि अपनी जीवनशैली को बरकरार रखने के लिए हर महीने उस शख्स को साढ़े सात लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।कहां खर्च होता है 7.5 लाख? गुरुग्राम के रहने वाले वैभव जे. नाम के शख्स ने लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर करते हुए पूरा ब्योरा भी दिया है। शख्स ने यह भी बताया है कि उनके पास तीन करोड़ रुपए का एक घर ...