एटा, मई 29 -- सांस, बीपी, शुगर और थॉयराइड को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे। इस वजह से इनके रोगियों की तादात तेजी से बढ़ रही है। अनियमित जीवन शैली से लोग इन रोगों के शिकार हो रहे हैं। लोगों को इनकी जानकारी होने के बाद नियमित उपचार, बचाव, रोकथाम के प्रयास करने चाहिए, जिससे बीमारियों को समय रहते नियंत्रित किया जा सके। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. निहारिका सिंह, डा. अहमद ने आने वाले रोगियों को यह सलाह दी है। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद दोनों चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों पेट दर्द, उल्टी-दस्त औ बुखार के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा बीपी, शुगर, थॉयरायइड के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन ओपीडी में सौ के आसपास रहती है। गुरुवार को ओपीडी में करीब 550 से अधिक रोगियों ने चिकित्सकों से उपचार के लिए परामर्श लिया है। इसमें पेट दर्द के रो...