कोडरमा, जून 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार की संध्या एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा के प्राचार्य डॉ. अयोध्या कुमार उपस्थित रहे। उनके स्वागत के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक संध्या में एनसीसी कैडेट्स ने पारंपरिक नृत्य, नाटक, कविता पाठ और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. अयोध्या कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनसीसी केवल ड्रिल और परेड तक सीमित नहीं है, यह चरित्र निर्माण की पाठशाला है। कैडेट्स का अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कमांडिंग...