विकासनगर, नवम्बर 7 -- सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सहयोग से थाती माटी समिति की ओर से विकासनगर के बाबूगढ़, बादामावाला, बहादुरपुर, पृथवीपुर, खेडापवा, जामुनखाता, जमनीपुर आदि गांव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान लोगों को सरकारी की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। थाती माटी समिति की अध्यक्ष मीना वर्मा और सुरेश कुमार के नेतृत्व में संस्था के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी। इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि जनता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। संस्था के कलाकारों ने जनहित...