देहरादून, जनवरी 25 -- फोटो अच्छी है। देहरादून। जैन मिलन महिला एकता एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला की ओर से श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में आध्यात्मिक छटा बिखरी। संरक्षिका वीना जैन एवं अध्यक्ष वंदना जैन के निर्देशन में आयोजित वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता-104 के दौरान बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.के. जैन एवं नरेश चंद जैन ने कहा कि देवभूमि में धार्मिक आयोजनों के बीच वीतराग विज्ञान पाठशाला आत्मबोध और जीवन मूल्यों की समझ विकसित करने का बड़ा केंद्र है। पंडित कैलाश चंद के सान्निध्य में योगेंद्र देवाचार्य रचित योगसार की 108 गाथाओं का अध्ययन पूर्ण होने पर विशेष सम्मान दिया गया। पुरुष वर्ग में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए नरेंद्र जैन और महिला वर्ग में हीरा जैन (भिंड) को ...