भदोही, दिसम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता। शहर जमुनीपुर कॉलोनी में सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजान हुआ। इसमें काशी प्रांत के सह सेवा प्रमुख पवन जी मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। भारतीय सांस्कृतिक जड़ों को पहचानने एवं सहेजने का आह्वान किए। हिंदू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एकजुट रहते हुए धर्म की रक्षा को सदैव गंभीर रहने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पवन जी ने कहा कि पर्यावरण हमारे लिए कोई नया नारा नहीं, बल्कि यह हमारी प्राचीन परंपरा का हिस्सा रहा है। हमारे शास्त्रों और संस्कृति में वर्षों, नदियों, वनों और प्रकृति को देवताओं का निवास माना गया है। हमारी परंपरा हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीने की सीख देती है। कहा कि भारतीय संस्कृति में भोजन, साधन और वस्त्र कभी भी जीवन के मापदंड नहीं रहे, बल्कि संस्कार और मूल्य ह...