मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल चैंपियनशिप में ईस्ट जोन से आये 44 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी, मैनेजर और कोच के सम्मान में न सामूहिक भोज मिला और उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कई यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी आयोजक मंडल से पूछ रहे थे, सर सांस्कृतिक आयोजन कब होगा। आयोजकों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। दरअसल, पिछले साल बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केटबॉल चैम्पियनशिप हुआ था। चैम्पियनशिप के दौरान संध्या में खिलाड़ियों के सम्मान में रात्रि भोज दिया गया था। पूर्व पीएम मनमोहन के निधन और राष्ट्रीय शोक के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम रोक देना पड़ा था। चोटिल खिलाड़ी दवा व स्प्रे के लिए भटकते रहे: मुजफ्फरपुर। तीन दिनों तक चले चैम्पियनशिप के दौरान मेडिकल टीम की व्यवस्था नहीं होने से...