जहानाबाद, जनवरी 14 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के छतियाना चौधरी टोला मे दो गोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्कृति कार्यक्रम से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। इस तरह का आयोजन से ग्रामीण लोगों को अच्छी संगीत सुनने को मिलता है जिससे स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है। दो गोला कार्यक्रम हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान है। इसके माध्यम से लोग गाथाएं जीवंत बनी हुई है। आज के समय में भी इस तरह के कार्यक्रम से रामायण और महाभारत से संबंधित प्रसंग पर संगीत सुनने को मिलता है। इससे युवा पीढ़ी को अपने प्राचीन संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक सूबेदार दास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष डाक बाबा पूजा के ...