मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- मां सरस्वती एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित संगीत-सरिता म्यूजिक एकेडमी के तत्वावधान में भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिशिर में एकेडमी के विद्यार्थियों ने सुरों की छटा बिखेरी। गायकों के मधुर गायन से श्रोता अभिभूत हुए। इतना ही नहीं निलेश मिश्र ने अपने तबला एकल वादन की दमदार प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां बटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन आकर्षण का केन्द्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरुवार की सुबह 11 बजे से लेकर सांय सात बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम में विशेष मिश्रा ने राग मेघ मल्हार, आरती पाल ने राग अभोगी कान्हड़ा, श्वेता मलिक ने राग जयजयवंती, प्रणव ने राग मधुवंती, प्रियंका ने राग मालकौंस, पूर्णिमा ने राग यमन, हर्षित चौहान ने राग मालकौंस, वासु ने राग दुर्गा, एकता शर्...