गोपालगंज, जनवरी 21 -- शहर स्थित आंबेडकर भवन में गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्क्रीनिंग का किया गया आयोजन स्क्रीनिंग के दौरान कलाकारों ने देशभक्ति और भक्ति गीतों पर आधारित गीत,संगीत व नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा आगामी 26 जनवरी की शाम में शहर स्थित आंबेडकर भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों व टीमों का चयन करने के लिए बुधवार को आंबेडकर भवन में स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों और संगीत संस्थानों के कलाकारों ने देशभक्ति और भक्ति गीतों पर आधारित गीत,संगीत व नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखायी। बताया गया कि कुल 22 प्रतिभागियों व उनकी टीमों ने स्क्रीनिंग में भाग लिया। जिसम...