गिरडीह, जनवरी 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के महेशलुण्डी पंचायत स्थित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक धुनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। मंच पर प्रस्तुत किए गए नाटकों के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक संदेश भी दिए और अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया शिवनाथ साव उपस्थित रहे। समारोह की विशेष बात यह रही कि इसमें शामिल होने वाले सम्मानित अतिथियों ने अपनी कड़ी मेहनत से सरकारी सेवाओं में स्थान प्राप्त किया है। इन सफल व्यक्तित्वों ने बच्चों के साथ अपने जीवन के संघर्ष साझा किए। सीमा सुरक्षा बल ...