भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नागरिक विकास समिति की रविवार को अंगार कॉम्प्लेक्स में हुई बैठक में पूर्वी बिहार के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन 'भागलपुर महोत्सव' को स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रमन कर्ण ने की। वहीं समिति के सचिव सतनारायण प्रसाद एवं आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष सैंडिस कंपाउंड में निशुल्क मैदान का आवंटन नहीं किया गया था, और टाउन हॉल के लिए भारी शुल्क देना पड़ता है। गैर व्यावसायिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क स्थल उपलब्ध नहीं होने से यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा वर्ष 2026 में भागलपुर महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसकी तैयारी नए वर्ष से शुरू होगी। साथ ही सरकार और प्रशासन से ...