गंगापार, दिसम्बर 22 -- केएल कान्वेंट स्कूल बारा का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व में निखार आता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और प्रबंधक पियूष श्रीवास्तव ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत समारोह, माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि के एल कांवेंट स्कूल ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने का एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यहीं से राष्ट्र के निर्माण की पृष्ठभूमि तैयार होती है। उन्होंने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य कल्पना जी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व...