बिजनौर, जनवरी 10 -- एसएम गुडविल एकेडमी का 20वां वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ हीरा फार्म हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय एमडी अंकुर जैन व अनामिका जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं ने विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं भविष्य...