लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में तीन दिवसीय क्षेत्रीय गणित मेला व संस्कृति महोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हुई। सभापति पंचायती राज समिति विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती हेमचंद व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सौरभ मालवीय, क्षेत्र संयोजक वैदिक गणित संतोष कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत कराई। प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने रोली, बैच व स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा। उद्घाटन के मौके पर छात्र-छात्राओं ने श्रीराम-सीता विवाह से संबंधित लोक नृत्य आजु मिथिला नगरिया निहाल सखियां प्रस्तुत किया। छात्राओं ने इतना दिव्य भाव व भक्ति-प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम...