बागपत, जनवरी 24 -- बागपत। शहर के लक्ष्य पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य ओपीएन उपाध्याय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने भारत के सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लोकगीतों के साथ परंपराओं को सुंदर एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसमें सभी राज्यों की पारंपरिक परिधानों और लोक संस्कृति का लोक संस्कृति का झलक देखने को मिला। चक दे इंडिया गीत पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य पेश किया। जिसे अतिथियों और छात्रों के द्वारा खूब सराहा गया। छोटे बच्चों ने नन्हा मुन्ना रही हूं देश का सिपाही हूं...