उन्नाव, जनवरी 8 -- अचलगंज, संवाददाता। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 120 वें जन्मदिवस पर आयोजित तीन दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह का समापन गुरुवार को हुआ। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बदरका पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि आजाद की इच्छा थी कि भारत सशक्त, मजबूत बने, लेकिन वर्ष 2014 के पहले तक भारत की स्थित एक भ्रष्टाचारी देश के रूप में बन रही थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आजाद के सपनों को पूरा करने का काम किया। याद करिए एक काल खंड ऐसा भी आया जब पड़ोसी देश ने हमारे देश के एक सैनिक का सर काटकर उसे फुटबॉल बनाकर खेल रहे थे आने वाला कल हमारा देश आजाद के सपनों का भारत बनने वाला है। डीड...