अंबेडकर नगर, जून 6 -- राजेसुल्तानपुर, संवाददाता। नौजवान भारत सभा के तत्वावधान में सिंघलपट्टी में आयोजित चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल रचनात्मकता शिविर का समापन हो गया। प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पर्यावरण बेहतरी का भी संदेश दिया गया। रचनात्मकता शिविर के समापन दिवस पर प्रतिभागियों ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए देश को आगे बढ़ाओ का संदेश दिया। दिव्यांश, अनुष्का, मानसून व वंदना ने पर्यावरण बेहतरी का संदेश देते हुए सभी से पौधरोपण करने का आह्वान किया। प्रतिभागियों ने शिविर में मिली सीख को लोगों से साझा किया। नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में रचनात्मकता का भाव जागृत होता है। कहा कि समाज में मूलभूत सुविधाएं होना अत्यंत ...